राज्‍य में 26 विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति 22 को : मंत्री
रांची, 11 जुलाई (हि.स.)। राज्य में 126 विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी (एसएमओ) और 91 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। यह जानकारी स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में अधिकारियों संग
अधिकारियों संग बैठक करते मंत्री समेत अन्य


रांची, 11 जुलाई (हि.स.)। राज्य में 126 विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी (एसएमओ) और 91 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। यह जानकारी स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में अधिकारियों संग बैठक कर यह जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि चयनित डॉक्टरों को 22 जुलाई को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा।

मंत्री ने कहा कि जब एक डॉक्टर सिस्टम से जुड़ता है, तो पूरा तंत्र बदलता है। उन्होंने कहा कि अब झारखंड के हर जिले में विशेषज्ञ डॉक्टरों की मौजूदगी होगी, जिससे मरीजों को बाहर रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अंसारी ने बताया कि डॉक्टरों की कमी लंबे समय से राज्य के स्वास्थ्य ढांचे की सबसे बड़ी कमजोरी रही है। उन्होंने बताया कि इस बार डॉक्टरों के पसंद के अनुसार पोस्टिंग की जगह दी जा रही है। ताकि वे मन से सेवा दे सकें। इसके साथ ही सम्मानजनक वेतन और पूर्ण सुरक्षा की गारंटी भी दी गई है।

संथाल परगना जैसे पिछड़े क्षेत्रों में विशेष ध्यान देते हुए वहां अधिक संख्या में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की गई है। जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में भी पर्याप्त नियुक्तियों से स्वास्थ्य सेवा में सुधार की उम्मीद है। मंत्री ने कहा कि हमने परिवर्तन की जो गति पकड़ी है, वह अब थमेगी नहीं।

मौके पर स्वास्थ्य विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह, एनएचएम डायरेक्टर शशि प्रकाश झा, परियोजना निदेशक अबू इमरान सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar