Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में बार फिर बारिश की गतिविधियों में तेजी आने लगी है। गुरुवार को जयपुर सहित करीब 15 शहरों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई। गुरुवार को झुंझुनूं और धौलपुर में तेज बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश धौलपुर में 89 मिलीमीटर दर्ज की गई। सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी में गंभीर नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। पांचना बांध से पानी छोडऩे के बाद गंभीर नदी में जलस्तर बढ़ गया। कटकड़ के पास रपट पर गंभीर नदी के तेज बहाव को देखते हुए प्रशासन ने गंगापुर सिटी-हिंडौन मार्ग को बंद कर दिया है। फतेहपुर में एक बस और कार पानी में फंस गई। इन्हें सुबह पुलिस की मदद से निकाला जा सका। बस स्टैंड पर कई दुकानों में पानी घुस गया। फतेहपुर में मंडावा अंडरपास पर जलभराव होने के चलते वहां बैरिकेड लगाकर वाहनों की आवाजाही बंद की गई। फतेहपुर में पानी में बच्चों ने नाव चलाई।
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को जयपुर, चूरू, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, संगरिया, करौली, दौसा, लूणकरणसर, झुंझुनूं, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, धौलपुर सहित अन्य कुछ शहरों में बारिश दर्ज की गई। वहीं सीकर जिले के कई इलाकों में बुधवार रात 8 से गुरुवार सुबह 8 बजे तक रुक-रुक कर तेज बारिश का दौर जारी रहा। बुधवार को राजस्थान के कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश नसीराबाद अजमेर में 163 मिलीमीटर दर्ज हुई है। 38 डिग्री के साथ जैसलमेर का दिन और 28.8 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही। जयपुर में एक इंच बारिश, सड़कों पर पानी भरने से वाहन चालक होते रहे परेशान जयपुर में गुरुवार सुबह से ही मौसम बदला नजर आया। दोपहर बाद गर्जना के साथ तेज बारिश हुई। इससे सड़कों पर पानी भर गया, इससे वाहन चालक परेशान होते रहे।
जयपुर में करीब एक घंटे तक रुक-रुक बारिश होती रही। जयपुर में करीब 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। दिनभर बादल छाए रहने से जयपुर के पारे में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर के दिन के पारे में 1.7 और रात के पारे में 1.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 33.3 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया।
बीसलपुर में आया एक सेंटीमीटर पानी
बीसलपुर बांध में लगातार पानी की आवक जारी है। हांलाकि पानी की आवक धीमी जरुर पड़ गई है। एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने से पानी की आवक बढ़ेगी। बीसलपुर बांध में एक सेंटीमीटर पानी की आवक हुई। बीसलपुर बांध का जलस्तर बढ़कर 313.89 आरएल मीटर दर्ज किया गया।
जयपुर सहित कई शहरों में भूकंप के झटके, रिएक्टर पर तीव्रता 4.4
राजस्थान में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह करीब 9.04 मिनट पर जयपुर, सीकर, झुंझुनं सहित एनसीआर के कई एरिया में 10 सेकेंड तक धरती हिली। हालांकि, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था। मौसम केन्द्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.4 रही। केन्द्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था। हालांकि तीव्रता कम होने के कारण नुकसान की आशंका काफी कम है। इसी साल फरवरी में राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में भूकंप आया था। हालांकि, इसकी तीव्रता भी काफी कम थी। राजस्थान में करीब 5 महीने पहले भी भूकंप के झटके महसूस हुए थे। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 2 फरवरी को बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस हुए थे। इसका केंद्र शहर से करीब 72 किलोमीटर दूर जसरासर में था। भारत के नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश