सांबा पुलिस ने अवैध खनन के आरोप में 5 वाहन किए ज़ब्त
सांबा, 10 जुलाई (हि.स.)। अवैध खनन के विरुद्ध अपने अभियान को जारी रखते हुए सांबा पुलिस ने घगवाल और सांबा पुलिस थानों के अधिकार क्षेत्र में दो डंपरों सहित पाँच वाहन ज़ब्त किए हैं जिनका इस्तेमाल निर्माण सामग्री के अवैध परिवहन/खनन के लिए किया जा रहा था।
सांबा पुलिस दारा जबत किए गए वाहन्


सांबा, 10 जुलाई (हि.स.)। अवैध खनन के विरुद्ध अपने अभियान को जारी रखते हुए सांबा पुलिस ने घगवाल और सांबा पुलिस थानों के अधिकार क्षेत्र में दो डंपरों सहित पाँच वाहन ज़ब्त किए हैं जिनका इस्तेमाल निर्माण सामग्री के अवैध परिवहन/खनन के लिए किया जा रहा था।

थाना सांबा के प्रभारी, थाना घगवाल के प्रभारी और थाना घगवाल की राजपुरा पुलिस चौकी के प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में गश्त करते हुए पंजीकरण संख्या जेके21एच-8683, जेके08एल-2364 वाले दो डंपर और बिना पंजीकरण संख्या वाली तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियाँ ज़ब्त की हैं जिनका इस्तेमाल क्षेत्र में निर्माण सामग्री के अवैध परिवहन/खनन के लिए किया जा रहा था।

उपरोक्त वाहनों को सांबा पुलिस ने ज़ब्त कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए भूविज्ञान एवं खनन विभाग सांबा को सौंप दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह