Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 10 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायत भवन के सभागार में कांवड़ यात्रा से सम्बन्धित जत्थेदार, कैंप संचालक और भंडारा आयोजकों के साथ बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार कांवड़ यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के भरपूर इंतजाम किए जा रहे हैं। कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए पूरे कांवड़ मार्ग पर पुलिस पेट्रोलिंग एवं चिन्हित स्थानों पर स्वास्थ्य कैंप भी लगेंगे ताकि यदि किसी कावड़ यात्री को स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत हो तो तत्काल उन्हें मेडिकल सुविधा मिल सके।
बैठक के दौरान वहां मौजूद लोगों की समस्याएं चिन्हित की गईं तथा उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ यात्री अपने पास पहचान पत्र अवश्य रखें। साथ ही किसी भी असुविधा की स्थिति में पुलिस प्रशासन से सहयोग प्राप्त करें। डीएम अनुज सिंह ने कहा कि जिले में कांवड़ मार्ग पर जगह-जगह प्रकाश और साफ सफाई व्यवस्था कराई गई है। उन्होंने आगे कहा कि कुछ क्षेत्रों में गुलदार देखे गए हैं जिनसे बचाव के लिए कांवड़ यात्री जत्थे में ही चलें और किसी भी असुविधा की स्थिति में तत्काल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित करें। उन्हाेंने कहा कि डीजे की ऊंचाई और ध्वनि स्तर के लिए विशेष सतर्कता बरतें तथा किसी भी प्रकार का अस्त्र शस्त्र या ज्वलनशील पदार्थ साथ लेकर न चलें।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल