Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अखनूर, 10 जुलाई (हि.स.)। गुरु पूर्णिमा दिवस के अवसर पर कई धार्मिक स्थलों पर गुरुपर्व बडी धूमधाम से मनाया गया। गांव व्रदाल में महंत रघुवीरदास, पूलीवाले मन्दिर, कामेश्वर मन्दिर, बुआ चंचला मन्दिर व जीयापोता घाट पर सभी शिष्यों द्वारा अपने-अपने गुरुओं की पूजा अर्चना करते आर्शीवाद लिया गया।
कहते है कि गुरु के बिना ज्ञान नहीं मिलता क्योंकि गुरु ही अपने शिष्य को मुक्ति के मार्ग पर ले जाने का मार्ग बताते हैं। वहीं रामलीला क्लब के सदस्यों द्वारा भी इस मौके पर महापुरुषों के दर्शन किए और जियोपोता घाट के महन्त रामानन्द जी महाराज और महंत परमेश्वर दास के दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौक पर पूर्व विधायक राजीव शर्मा व रामलीला क्लब के प्रधान व्रिजपाल मेहता ने कहा कि यह गुरुपर्व भी हमारे लिए एक त्योहार की तरह ही होता है। हमारे जन्म के समय मां से बडा गुरु कोई नहीं होता। फिर शिक्षा के लिए स्कूल में अध्यापक गुरु और मोक्ष के लिए अध्यामिकता गुरु से गुरु शिक्षा मिलती है तभी इस मानव जीवन से मुक्ति मिलती है। इस मौके पर पंडित सुभाष शर्मा, पवन शर्मा, विनोद गुप्ता, अश्वनी कुमार व मोहन सिंह जम्वाल मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह