Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 10 जुलाई (हि.स.)। पलामू प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) नौशाद आलम ने गुरूवार को जिला न्यायालय परिसर का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कोर्ट परिसर के साथ साथ हाजत की सुरक्षा व्यवस्था को देखा। सुरक्षा व्यवस्था में कई खामियां मिलने पर उन्होंने पुलिसकर्मियों को कड़ी फटकार लगायी और तत्काल सुधार करने के निर्देश दिया। डीआइजी के साथ मेदिनीनगर के एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद भी थे।
डीआइजी अचानक जिला न्यायालय पहुंचे और एक-एक करके तमाम सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। हाजत का जायजा लेने के क्रम में डीआइजी वहां लगाए गए कमजोर क्वालिटी के ताले को देखकर बिफर पड़े।
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को फटकार लगाते हुए बड़ा और मजबूत ताला लगाने का निर्देश दिया। सीसीटीवी काम कर रहा है या नहीं इसकी भी जानकारी ली।
डीआइजी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि जिला न्यायालय की सुरक्षा में चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि तमाम सुरक्षा उपाय चुस्त दुरूस्त होने चाहिए। जिन पुलिसकर्मियों की जहां ड्यूटी लगी हो, उन्हें वहां पर मुस्तैद रहना होगा।
डीआईजी ने कहा कि कैदियों के साथ-साथ अधिवक्ता और जजों की सुरक्षा पुलिस की जिम्मेवारी है। डीआइजी ने गेट से लेकर अंदर तक तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बाद में डीआईजी ने पलामू के प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश से मुलाकात की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार