गांजे के नशे में धुत्त युवकों ने वृद्ध व्यक्ति पर हमला कर किया घायल
रामगढ़, 10 जुलाई (हि.स.)। एक वृद्ध व्यक्ति को नशे में धुत युवकों पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया। गांजे के नशे में धुत युवकों ने उस वृद्ध व्यक्ति पर ही हमला कर दिया और उसका सिर फोड़ दिया। घायल वृद्ध व्यक्ति उन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की म
घायल वृद्ध


रामगढ़, 10 जुलाई (हि.स.)। एक वृद्ध व्यक्ति को नशे में धुत युवकों पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया। गांजे के नशे में धुत युवकों ने उस वृद्ध व्यक्ति पर ही हमला कर दिया और उसका सिर फोड़ दिया। घायल वृद्ध व्यक्ति उन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर रामगढ़ थाने पहुंचे।

यह घटना सुभाष चौक के समीप स्थापित पीओपी के पास हुई। टीओपी ग्राउंड में कारपेंटर मिस्त्री भोला राणा पर वहीं के दो अन्य कारपेंटर कैलाश राणा और सुभाष राणा ने मिलकर हमला किया‌।

जब भोला राणा ने दोनों युवकों को गांजा पीने से मना किया तो वे लोग बदतमीजी करने लगे। विवाद इतना बढ़ा कि धारदार हथियार से भोला राणा के सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस ने इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश