Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 10 जुलाई (हि.स.)। श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अंग्रेज़ी एक्सटेम्पोर (तात्कालिक भाषण) प्रतियोगिता में अपनी त्वरित सोच और प्रभावशाली वक्तित्व कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
गुरुवार को आयोजित हुए इस प्रतियोगिता में कक्षा छ्ह से नौवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को मंच पर आने से कुछ मिनट पहले ही विषय दिए गए। इनमें समसामयिक घटनाएं, सामाजिक मुद्दे और अमूर्त विचार शामिल थे।
उद्घाटन कार्यक्रम में प्राचार्य हजार सिंह ने कहा कि आज के समय में कम्युनिकेशन बेहद महत्वपूर्ण हो गया है। एक्सटेम्पोर स्पीकिंग न केवल आत्मविश्वास बढ़ाता है, बल्कि छात्रों को स्पष्ट सोच और अभिव्यक्ति विकसित करने में भी मदद करता है। कक्षा आठ एवं नौवीं के ग्रुप में प्रथम अनुश्री, द्वितीय ऋद्धि और तृतीय यश सिंह रहे।
वहीं कक्षा छ्ह और सातवीं के ग्रुप में प्रथम वत्सल अग्रवाल, द्वितीय चिराग गुप्ता और तृतीय साक्षी श्रेया रही।
कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्य परमदीप सिंह कालरा और विद्यालय प्रबंधक समिति के सदस्य सरदार हरपाल सिंह अरोड़ा, सरदार सुरेंद्र पाल सिंह चंडोक, सरदार मनमोहन सिंह लांबा, सरदार कुलजीत सिंह कालरा, सरदार वरिंदर सिंह चंडोक, सरदार गुरप्रीत सिंह जॉली, सरदार नरिंदर पाल सिंह गुजराल, सरदार पुष्पिंदर पाल सिंह, सरदार कुलजीत सिंह छाबड़ा सहित अन्य उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश