Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लंदन, 10 जुलाई (हि.स.)। अनुभवी सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने एक बार फिर अपना दबदबा दिखाते हुए इटली के फ्लावियो कोबोली को 6-7(6), 6-2, 7-5, 6-4 से हराकर विंबलडन 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली। यह जोकोविच का ऑल इंग्लैंड क्लब में रिकॉर्ड 14वां सेमीफाइनल है।
38 वर्षीय जोकोविच अब रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए आठवीं बार विंबलडन खिताब जीतने और ग्रैंड स्लैम की कुल संख्या 25 तक पहुंचने की ओर अग्रसर हैं। सेमीफाइनल में उनका सामना टॉप सीड जैनिक सिनर से होगा, जबकि खिताबी भिड़ंत में उनका सामना कार्लोस अल्कराज या टेलर फ्रिट्ज से हो सकता है।
मैच के बाद जोकोविच ने कहा,
बहुत सारे आंकड़े हैं, जो मेरे दिमाग में घूम रहे हैं। विंबलडन हमेशा मेरे लिए सबसे खास टूर्नामेंट रहा है। यह मेरे करियर का एक बड़ा हिस्सा है और आज भी 38 की उम्र में यहां प्रतिस्पर्धा कर पाना मेरे लिए सम्मान की बात है।
उन्होंने आगे कहा, आज कोबोली जैसे युवा खिलाड़ी के खिलाफ खेलना मुझे भी युवा महसूस कराता है। अब मैं सिनर के खिलाफ खेलूंगा और यह शानदार मुकाबला होगा।
22वीं वरीयता प्राप्त फ्लावियो कोबोली ने पहले सेट में शानदार वापसी करते हुए 3-5 से पिछड़ने के बाद जोरदार शॉट लगाए और टाईब्रेक में पहला सेट 7-6(6) से अपने नाम किया। पूर्व रोमा फुटबॉल खिलाड़ी कोबोली ने बाद में टेनिस को अपना करियर चुना और आज उन्हीं के आदर्श जोकोविच के खिलाफ कोर्ट में डटे रहे।
जोकोविच ने कोबोली की तारीफ करते हुए कहा,कोबोली को इस शानदार टूर्नामेंट और आज के संघर्ष के लिए बधाई। उन्होंने बहुत ही ऊंचे स्तर का खेल दिखाया। सबसे ज्यादा मुझे उनकी सर्विस ने चौंकाया।
दूसरे सेट में जोकोविच ने अपना अनुभव दिखाया और कोबोली की गलतियों का फायदा उठाकर 6-2 से सेट अपने नाम किया। तीसरे सेट में 6-5 की बढ़त लेने के बाद उन्होंने मुकाबले पर पकड़ मजबूत कर ली।
चौथे सेट में सूर्यास्त की रोशनी में जोकोविच ने ब्रेक प्वाइंट हासिल किए, लेकिन मौके गंवाने के बाद वह गुस्से में खुद के जूते पर रैकेट से मारते नजर आए। हालांकि, आखिरी क्षणों में कोर्ट पर फिसलने के बावजूद, उन्होंने वापसी करते हुए जीत की मुहर लगा दी।
मैच के बाद उन्होंने कहा,
मैं फिसल गया था और वो क्षण थोड़ा अजीब था, लेकिन मैंने खुद को संभाला और मैच को समाप्त करने में सफल रहा।
इस जीत के साथ नोवाक जोकोविच ने रोजर फेडरर के विंबलडन सेमीफाइनल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए, अपने 52वें ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया — जो अपने आप में एक नया इतिहास है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे