Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 10 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 77 वां स्थापना दिवस गुरुवार को तीर्थंकर महावीर इंस्टिट्यूट मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी सभागार में हर्षाेल्लास से सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि रोटरी मंडल 3100 के आगामी मंडलाध्यक्ष, समाजसेवी एवं शिक्षाविद डॉ काव्य सौरभ जैमिनी ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केवल एक छात्र संगठन नहीं, अपितु ऐसा सांस्कृतिक-सामाजिक आंदोलन है, जो युवाओं को राष्ट्रभक्ति, नेतृत्व, सेवा और चारित्रिक दृढ़ता की शिक्षा देता है। विद्यार्थी परिषद् व्यक्तित्व निर्माण की सजीव पाठशाला है।
डॉ काव्य सौरभ जैमिनी ने आगे कहा मैंने स्वयं परिषद् में रहते हुए यह अनुभव किया है कि कैसे यह संगठन साधारण छात्र को असाधारण नागरिक में रूपांतरित करता है। विद्यार्थी परिषद् में केवल भाषण नहीं सिखाए जाते, वहां विचारशीलता, अनुशासन और जीवन के आदर्श सिखाए जाते हैं। यही कारण है कि परिषद् आज भी देश का सबसे बड़ा और सबसे प्रभावी छात्र संगठन है।
स्वागत भाषण परिषद के महानगर अध्यक्ष डॉ. विनोद पांडेय ने दिया, आभार परिषद के मंत्री गौरव क्षत्रिय ने व्यक्त किया। निर्देशन महानगर संगठन मंत्री अनुभव भारद्वाज का रहा। कार्यक्रम में अनेक शिक्षकों, पूर्व कार्यकर्ताओं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही। सम्पूर्ण आयोजन राष्ट्रनिष्ठ विचारों एवं युवाओं में प्रेरणा संचार के उद्देश्य से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल