Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इटानगर, 10 जुलाई (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट सियांग जिले के पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विभाग ने वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मारपी काक्की के नेतृत्व में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनएडीसीपी) के अंतर्गत कोम्बो पापक लुरा क्षेत्र में मिथुन के लिए खुरपका-मुंहपका रोग (एफएमडी) टीकाकरण और सीरम नमूना संग्रह अभियान शुरू किया है।
टीका लगाने और सीरम नमूना एकत्र करने के अलावा, मिथुन किसानों को आवश्यक पशु चिकित्सा दवाइयां भी वितरित की गईं। डॉ. कक्की ने किसानों को समय पर एफएमडी टीकाकरण के महत्व के बारे में भी जागरूक किया और इस प्रकोप से होने वाले महत्वपूर्ण आर्थिक नुकसान पर प्रकाश डाला।
जागरूकता सत्र का उद्देश्य कोम्बो सर्कल के किसानों में बेहतर पशुधन स्वास्थ्य प्रबंधन प्रथाओं को बढ़ावा देना था।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी