Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोरबा, 10 जुलाई (हि. स.)। शहर के बुधवारी सब्जी फल बाजार में गदंगी फैलाने, दुकानों से निकले कचरे को डस्टबिन में न रखने पर आज गुरुवार को निगम की एक्शन टीम ने कार्यवाही करते हुए संबंधित सब्जी फल व्यवसायियों पर आज 13000 रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया, टीम ने संबंधितों को कड़ी हिदायत दी कि दुकानों में डस्टबिन रखें, दुकान से उत्सर्जित कचरा डस्टबिन में डालें, बाजार में गदंगी न फैलाएं, अन्यथा और अधिक कड़ी कार्यवाही की जाएगी। निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय प्रतिदिन शहर का भ्रमण कर जनसमस्याओं का जायजा ले रहे हैं।
एक्शन टीम ने गंदगी फैलाने वाले जिन व्यवसायियों पर अर्थदण्ड लगाया, उनमें उमेश गुप्ता फल दुकान, रवि कृपलानी, बीरबल टमाटर वाला, सर्वमंगला फु्रट, संतोष कुमार, जेठालाल एण्ड सन्स, प्रिंस सब्जी दुकान, देवेन्द्र कुमार लहरे, रमेश कुमार साहू, दीपक कुमार, शिव आलू दुकान, कर्मवीर, विक्की सोनी फल दुकान, महेश केशरवानी, सुमन्त मिश्रा भुट्टा ठेला, पूनम महेश केशरवानी, प्रदीप कुमार, मोनू निषाद, दया शुक्ला आदि फुटकर व थोक व्यवसायी शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी