Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव के निधन पर शोक जताने के लिए गुरुवार को भी कई मंत्री व नेता जोधपुर पहुंचे। वैष्णव के तीये की बैठक यहां महावीर कॉम्पलेक्स में हुई।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के निवास स्थान पर पहुंचकर उनके पिता दाऊलाल वैष्णव के निधन पर शोक व्यक्त किया। इसके साथ ही परिजनों को भी ढांढस बंधाया। उन्होंने स्व. दाऊलाल वैष्णव के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर दुख की इस घड़ी में धैर्य और संबल बनाए रखने की प्रार्थना की। साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश