Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जौनपुर,09 जुलाई (हि.स.)। सिकरारा थाना क्षेत्र अंतर्गत समाघगंज भवानीपुर मोड़ पर बुधवार रात को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। यह दुर्घटना बाइक और टेंपो की आमने-सामने की टक्कर के चलते हुआ।
मृतकों की पहचान सौरभ कुमार गौड़ निवासी मतरी मथुरा, श्वेता कुमारी पुत्री समरजीत गौतम निवासी टेकरी, सिकरारा और रामपाल पुत्र शिव मूरत चौहान निवासी चक इंग्लिश हसनपुर, सिकरारा के रूप में हुई हैं। घटना की सूचना मिलते ही सिकरारा थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सिकरारा थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने गुरुवार काे बताया कि बाइक और टेंपाे की भिड़ंत में महिला समेत तीन लाेगाें की माैत हाे गई है। हादसे में शामिल टेंपो चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की गहनता से जांच करते हुए आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव