हमीरपुर का सत्यम एनपीसी में बना वैज्ञानिक, क्षेत्र का नाम किया रोशन
विपरीत परिस्थितियाें के बावजूद सपनाें काे किया साकार, मां एवं मामा काे दिया सफलता का श्रेय
युवक ने एनपीसी में वैज्ञानिक बन क्षेत्र का नाम किया रोशन


हमीरपुर 10 जुलाई (हि.स.)। मौदहा विकास खण्ड के बड़ी आबादी वाले गांव के एक युवक ने परिवार की तमाम विषम परिस्थितियों के वावजूद उच्च शिक्षा ग्रहण कर न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन आफ इंडिया में वैज्ञानिक की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

गांव सिसोलर निवासी सत्यम तिवारी पुत्र शिवकुमार तिवारी ने हाईस्कूल की पढ़ाई महोबा नवोदय विद्यालय से और इंटरमीडिएट की पढ़ाई लखनऊ नवोदय विद्यालय से करने के बाद एचबीटीयू कानपुर से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक के बाद गेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। एमटेक करने के लिए उसे मुंबई आईआईटी में प्रवेश मिल गया था लेकिन इसी बीच उसने न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन आफ इंडिया में वैज्ञानिक की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। युवक के पिता शिवकुमार उर्फ नत्थू तिवारी लगभग बीस साल पहले लापता हो गए थे और ऐसी विषम परिस्थितियों के वावजूद सपनों को साकार करने वाली मां अर्चना एवं मामा राजकरण शुक्ला को युवक ने अपनी सफलता का श्रेय दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा