मंदसौरः दस्तक अभियान का प्रथम चरण 22 जुलाई से होगा प्रारंभ
मंदसौर, 10 जुलाई (हि.स.)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोविंद सिंह चौहान ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिले में दस्तक अभियान का प्रथम चरण 22 जुलाई से 16 सितंबर के मध्य संचालित किया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य 5 वर्ष से क
दस्तक अभियान का प्रथम चरण 22 जुलाई से होगा प्रारंभ


मंदसौर, 10 जुलाई (हि.स.)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोविंद सिंह चौहान ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिले में दस्तक अभियान का प्रथम चरण 22 जुलाई से 16 सितंबर के मध्य संचालित किया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की सक्रिय पहचान और तुरंत प्रबंधन सुनिश्चित करना है।

दस्तक अभियान के सफल संचालन हेतु आज जिला स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण डॉ. सुरेश सोलंकी, जिला टीकाकरण अधिकारी, एवं निलेश गर्ग जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं राकेश शर्मा एमएनडी आफिसर द्वारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में बताया कि अभियान के अंतर्गत निम्नलिखित प्रमुख गतिविधियां संचालित की जाएंगी। 5 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान एवं तुरंत प्रबंधन।उच्च जोखिम वाले नवजात एवं शिशुओं का चिन्हांकन एवं रेफरल।6 माह से 5 वर्ष के बच्चों में एनीमिया की जांच। 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए अनुपूरण।5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में बाल्यकालीन निमोनिया व डायरिया की तुरंत पहचान, प्रबंधन व रेफरल।5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को ओआरएस एवं जिंक टैबलेट की प्रदायगी।

इस वर्ष अभियान का प्रथम चरण गृह भेंट आधारित न होकर आंगनवाड़ी केंद्रों पर संचालित होगा। हालांकि, माप-अप दिवस में छूटे हुए बच्चों हेतु गृह भेंट की जाएगी ताकि कोई भी बच्चा स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे। यह अभियान बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और बाल मृत्यु दर को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया