कर्मचारियों के वेतन से की जा रही रिकवरी का महासंघ ने किया विरोध
जयपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) ने वित्त विभाग के 11 दिसंबर 2024 के आदेश के विपरीत विभिन्न विभागों के चतुर्थ श्रेणी के समक्ष कर्मचारियों के वेतन से बढ़े हुए वेतनमान की रिकवरी किए जाने का कड़ा विरोध किया ह
सरकार के आमंत्रण पर कर्मचारी महासंघ की सोमवार को वित्त सचिव से वार्ता


जयपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) ने वित्त विभाग के 11 दिसंबर 2024 के आदेश के विपरीत विभिन्न विभागों के चतुर्थ श्रेणी के समक्ष कर्मचारियों के वेतन से बढ़े हुए वेतनमान की रिकवरी किए जाने का कड़ा विरोध किया है।

एक बयान में महासंघ (एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि वित्त विभाग ने 11 दिसंबर 2024 के आदेश में ग्रेड पे 1700 का वेतन ले रहे सभी निचले स्तर के स्थाई कर्मचारियों को लेवल- 1 देने के आदेश जारी किए थे। जो स्वागत योग्य है। लेकिन इस आदेश के बाद भी कई विभागों में कर्मचारियों के वेतन फिक्सेशन को गलत ठहराया जा रहा है और उनके वेतन से रिकवरी की जा रही है। जिससे कर्मचारियों में काफी असंतोष है। राठौड़ ने राज्य सरकार से चतुर्थ श्रेणी के समक्ष सभी कर्मचारियों को वेतन संशोधन का लाभ दिए जाने की मांग की है साथ ही कर्मचारियों के वेतन से की जा रही रिकवरी पर तुरंत रोक लगाने की भी मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश