Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। आमजन को मच्छरों से जनित मौसमी बीमारियों से बचाने के लिए हेरिटेज निगम ने काम करना शुरू कर दिया है। हेरिटेज निगम के जलभराव वाले स्थानों पर दवा का छिड़काव करवाना शुरू कर दिया है। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सोनिया अग्रवाल के नेतृत्व में मलेरिया शाखा द्वारा नालियों और जलभराव वाले स्थानों पर एंटी लार्वा दवाई का स्पे्र करवाया जा रहा है। बारिश के दौरान पानी जमा होने से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का प्रकोप बढऩे लगता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश