Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दुमका, 10 जुलाई (हि.स.)। सुप्रसिद्ध तीर्थ नगरी बासुकीनाथ धाम स्थित मयूराक्षी कला मंच पर राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव का वैदिक मंत्रोचार के बीच दीप प्रज्वलित एवं नारियल फोड़कर उद्घाटन किया गया। समारोह के दौरान विशिष्ट अतिथि जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुँवर ने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बासुकीनाथ को लेकर श्रद्धालुओं में गहरी आस्था है। इस अटूट आस्था के कारण ही देशभर के लाखों श्रद्धालु फौजदारीनाथ पर जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। उन्होंने मासव्यापी श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं के लिए विशेष ध्यान केंद्रित करने के लिए स्थानीय लोगों से अपील किया। कांवड़ यात्रियों को कोई असुविधा और कठिनाई नहीं हो इसके लिए स्थानीय लोगों को सजग रहने के साथ सेवा भावना के साथ कार्य करने को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी ने देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तमाम सुविधा मुहैया करने के साथ स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण बनाए रखने को प्राथमिकता देने की बात कही। स्वच्छता पर चर्चा करते हुए डॉ मरांडी ने बताया कि इस बार कई बदलाव किए गए हैं। जिसका असर टेंट सिटी में डिस्पोजल बेडशीट की व्यवस्था के रूप में देखने को मिल रहा है। कुल मिलाकर यहां आने वाले अन्य राज्यों के श्रद्धालु राज्य की सकारात्मक छवि लेकर अपने प्रदेश लौटे इस बात पर बल देने की जरूरत है। स्वागत भाषण में डीसी अभिजीत सिन्हा ने कहा कि एक माह तक चलने वाले मेला के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इसे लेकर प्रशासन वचनबद्ध है।
जिला प्रशासन श्रद्धालुओं को बेहतर और सर्वोत्तम सुविधा देने के लिए तत्पर रहेगी। इसके लिए सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्था कर ली गई है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण मेला क्षेत्र में 12 टेंट सिटी श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए होगी। कांवरिया के स्वास्थ्य सुविधा के लिए 20 एम्बुलेंस 24 घंटा सातों दिन एक्टिव मोड में रहेंगे। इसके अलावा मेला क्षेत्र में टेंट अस्पताल के साथ स्वास्थ्य केंद्र में जरूरी दवाइयां के साथ डॉक्टर की सेवा बहाल रहेगी। वही 750 सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन कैमरा के साथ एआई कैमरा से मेला क्षेत्र पर पैनी नजर रहेगी। जिला प्रशासन मेला क्षेत्र की फूल प्रूफ सुरक्षा के लिए आतंकवादी निरोधक दस्ता एवं बम डिस्पोजल स्क्वाड की प्रतिनियुक्ति की है।
स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए मेला क्षेत्र की साफ सफाई के लिए 24 घंटा 450 सफाई मित्र एवं 100 वॉलिंटियर्स नियुक्त है। श्रद्धालुओं के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर जगह-जगह बार कोर्ड लगाए गए हैं, जिससे श्रद्धालु अपनी समस्याओं से निजात पा सके। इस दौरान जिप अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने आने वाले श्रद्धालुओं को भरपूर सम्मान देने को कहा। चुकी श्रावणी मेला केवल उत्सव नहीं बल्कि यह आस्था का प्रतीक है। इसलिए भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं हो इस संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए सभी को सेवा और समर्पण भावना को प्रोत्साहित करना चाहिए। उद्घाटन समारोह के दौरान उपस्थित अतिथियों की ओर से कंप्रेसिव मैन्युअल ऑफ झारखंड कोऑपरेटिव सोसाइटी नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।। धन्यवाद ज्ञापन डीडीसी अनिकेत सचान ने किया। इसके बाद जीटीडीसी द्वारा निर्मित टेंट सिटी का अतिथियों ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
मौके पर पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, पूर्व विधायक बादल पत्रलेख, आईजी शैलेंद्र सिंह, डीआईजी अंबर लकड़ा, एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, जिप उपाध्यक्ष, एसी, एसडीएम सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार