Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कटिहार, 10 जुलाई (हि.स.)। आगामी श्रावणी मेला को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने हेतु गुरुवार को बैठक की। बैठक में सभी उपस्थित थानाध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों के अंतर्गत छोटे, बड़े सभी प्रकार के मंदिरों, गंगा नदी के घाटों की बैरिकेडिंग, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, चेंजिंग रूम की व्यवस्था इत्यादि पर चर्चा की।
जिलाधिकारी ने मनिहारी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मनिहारी गंगा नदी के घाट पर विशेष रूप से बैरिकेडिंग, लाइटिंग की व्यवस्था, कांवरिया पथ पर श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में श्रावणी सोमवारी मेला को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही हैं।
जिला प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था, संधारण को लेकर एहतिहातन सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। जिला साइबर सेल एवं सोशल मीडिया टीम पूरी तत्परता से सोशल मीडिया के सभी पोस्ट पर नजर बनाए रखेगी और किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट या अफवाह फैलाकर विधि-व्यवस्था खराब करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने जिले के सभी लोगों से अपील की है कि किसी भी भड़काऊ अथवा आपत्तिजनक पोस्ट को फॉरवर्ड करने से बचें और प्रशासन को इसकी जानकारी तुरंत दें। डीएम ने नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि श्रावण मास के दौरान शहर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी तरह से सजक एवं सतर्क रहने और स्थानीय लोगों से बातचीत करके शांति स्थापित करने का निर्देश दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह