Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- मानपुर से राजस्थान के बहरांवडा ले जाया जा रहा था गेहूं और चावल
श्योपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। जिले में पीडीएस के राशन की काला बाजारी का कारोबार चल रहा है। जिसके तहत गुरूवार को मानपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सिरसौद गांव में पीडीएस के गेहूं और चावल से भरे हुए एक ट्रेक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया है। खाद आपूर्ति अधिकारी की शिकायत पर पीडीएस राशन की कालाबाजारी करने वाले व्यापारी और ट्रेक्टर चालक के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार मानपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि मानपुर कस्बे से राजस्थान के बहरावंडा के लिये पीडीएस के गेहूं और चावल को ट्रेक्टर-ट्रॉली में भरकर ले जाया जा रहा है। सूचना के बाद मानपुर थाना पुलिस ने सियापुर-सिरसौद गांव के बीच ट्रेक्टर को पकड़ लिया। इसके बाद कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को इसकी सूचना दी गई। जब्त ट्रेक्टर-ट्रॉली से 95 बोरी चावल और 28 बोरी गेहूं जिनकी कीमत एक लाख 60 हजार 760 रूपये है, जब्त किया गया।
उल्लेेेेखनी है कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की शिकायत पर मानपुर थाना पुलिस ने पीडीएस के राशन की कालाबाजारी करने वाले व्यापारी राजेन्द्र त्यागी पुत्र कुंवरपाल त्यागी और ट्रेक्टर चालक सतवीर पुत्र असगर अली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा जब्त किये गये खाद्यान्न को सेवा सहकारी संस्था मानपुर के सुपुर्द कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा