Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरदा, 10 जुलाई (हि.स.) । जिले के मुख्यालय हरदा में गुरूवार को निजी चिकित्सकों द्वारा संजीवनी क्लिनिकों में अपनी सेवाएं कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के प्रयासों से प्रारम्भ की गईं। शहर के वार्ड क्र. 34 विकास नगर स्थित संजीवनी क्लिनिक में रेवा नर्सिंग होम की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजूषा परते ने अपनी सेवाएं दी। इसी प्रकार स्त्री रोग विशेषज्ञ मानकर नर्सिंग होम डॉ. यामिनी मानकर ने हरदा के वार्ड क्र. 31 बैरागढ़ स्थित संजीवनी क्लिनिक में अपनी सेवाएं दीं।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने बताया कि इस दौरान विकासनगर के मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक में डॉ. परते ने 39 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा 13 ए.एन.सी परीक्षण किये। बैरागढ़ स्थित मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक में डॉ. मानकर ने 35 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परिक्षण किया तथा तीन ए.एन.सी परीक्षण भी किये गए।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस कलेक्टर ने जिले के निजी चिकित्सकों से हरदा शहर के संजीवनी क्लिनिकों व पॉली क्लिनिक में अपनी सेवाएं देने के लिये चर्चा की थी।
----------------------------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / Pramod Somani