जनपद पंचायत बकावण्ड की अव्यवस्थाओं को लेकर सरपंच संघ ने सौंपा ज्ञापन
जगदलपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। जनपद पंचायत बकावण्ड की कार्यप्रणाली एवं व्यवस्थाओं को लेकर सरपंच संघ बकावण्ड ने नाराजगी जताते हुए आज गुरूवार काे जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को चार बिंदुओं की मांग का ज्ञापन सौंपा है। सरपंच संघ ने मांग पत्र के म
सरपंच संघ ने सौंपा ज्ञापन


जगदलपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। जनपद पंचायत बकावण्ड की कार्यप्रणाली एवं व्यवस्थाओं को लेकर सरपंच संघ बकावण्ड ने नाराजगी जताते हुए आज गुरूवार काे जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को चार बिंदुओं की मांग का ज्ञापन सौंपा है। सरपंच संघ ने मांग पत्र के माध्यम से जनपद पंचायत से मांग की है कि सभी समस्याओं का गंभीरता से संज्ञान लेकर जल्द निराकरण सुनिश्चित किया जाए, जिससे ग्राम पंचायतों का सुचारू संचालन एवं ग्रामीण विकास की गति बनी रहे।

ज्ञापन में कहा गया है कि संघ की ओर से ग्राम पंचायत क्षेत्र में निर्मित व्यवसायिक परिसरों का किराया शुल्क जो जनपद पंचायत के खाते में जमा किया जा रहा है, उसे तत्काल प्रभाव से ग्राम पंचायतों के खाते में जमा कराया जाए। साथ ही पूर्व में जनपद स्तर पर जमा की गई राशि को निर्माण वर्ष से लेकर अब तक के ब्याज सहित ग्राम पंचायतों को वापस किया जाए। सरपंचों का कहना है कि यह राशि ग्राम पंचायत की आय है, जिसे जनपद स्तर पर रखे जाने से पंचायतों के स्वशासन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। दूसरे बिंदु में सरपंच संघ ने जनपद पंचायत बकावण्ड में मात्र एक उपयंत्री (सब इंजीनियर) की नियुक्ति पर गहरी आपत्ति जताई । संघ का कहना है कि जनपद अंतर्गत कुल 93 ग्राम पंचायतें हैं और एकमात्र उपयंत्री के भरोसे समस्त विकास कार्यों की निगरानी, प्राक्कलन, निरीक्षण तथा माप कार्य संभव नहीं हो पाता। परिणाम स्वरूप पंचायतों में कार्यों की गति धीमी हो गई है। उन्होंने जनपद में तत्काल दो उपयंत्रियों की नियुक्ति की मांग की।

तीसरे बिंदु में राशन कार्ड से नाम काटने की प्रक्रिया को जनपद स्तर पर किए जाने की मांग की गई । सरपंचों ने बताया कि विवाह अथवा मृत्यु उपरांत नाम काटने हेतु ग्रामीणों को जिला मुख्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं, जिससे उन्हें भारी परेशानी होती है। यदि यह प्रक्रिया जनपद स्तर पर पंचायत प्रस्ताव के आधार पर संपन्न हो, तो ग्रामीणों को राहत मिलेगी। चौथे एवं अंतिम बिंदु में सरपंच संघ ने जनपद परिसर में निर्मित सरपंच सदन भवन के जीर्ण-शीर्ण स्थिति की ओर ध्यान दिलाया। उन्होंने भवन के शीघ्र मरम्मत कराकर उसे सरपंच संघ को सौंपे जाने की मांग रखी।

इस दाैरान सरपंच संघ अध्यक्ष रीमाधर बघेल,उपाध्यक्ष गोपाल कश्यप,सचिव संतोष कश्यप, मीडिया प्रभारी नीलम कुमार कश्यप,मधु सुदन नेताम, संतोष कश्यप, सलाहकार लखमू राम नेताम, संरक्षक चंपा सूर्यवंशी ,अंबाली बघेल, तिलोत्तमा प्रवक्ता जयमनी कश्यप, धनमती भारती, महामंत्री चक्रधर,कार्यकारिणी जितेंद्र सिंह बघेल, सोनसिरा,अर्जुन, भगवती ,जोगेंद्र कुलधर,आसमती, तिलेश्वरी, श्यामवती, सुंदरी कश्यप एवं सरपंच संघ के पदेन सदस्य उपस्थित रहे

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे