11 जुलाई को मनाया जाएगा 'रनर्स डे 2025'
जयपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। भारत के रनिंग कल्चर और ओलंपिक भावना को बढ़ावा देने के लिए जयपुर रनर्स क्लब द्वारा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट (आईआईईएमआर) के सहयोग से 11 जुलाई को जयपुर में ''रनर्स डे 2025'' का आयोजन किया जाएगा। यह दिन भारत के महान धावक
11 जुलाई को मनाया जाएगा 'रनर्स डे 2025'


जयपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। भारत के रनिंग कल्चर और ओलंपिक भावना को बढ़ावा देने के लिए जयपुर रनर्स क्लब द्वारा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट (आईआईईएमआर) के सहयोग से 11 जुलाई को जयपुर में 'रनर्स डे 2025' का आयोजन किया जाएगा। यह दिन भारत के महान धावक शिवनाथ सिंह की स्मृति में समर्पित है। शिवनाथ सिंह भारत के महान मैराथन धावक हैं। जिन्होंने 1978 में 2 घंटे 12 मिनट का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। उनकी उपलब्धियों को सम्मान देने और युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से “रनर्स डे” की शुरुआत 2020 में जयपुर मैराथन के संस्थापक मुकेश मिश्रा द्वारा की गई थी।

जयपुर में इस अवसर पर दो प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पहला, “रनर्स डे 2025” के उपलक्ष्य में इंस्टिट्यूट ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट (आईआईईएमआर), वैशाली नगर परिसर में एक टॉक शो आयोजित किया जाएगा। जिसमें फिटनेस विशेषज्ञ, रनिंग समुदाय के प्रतिनिधि और प्रेरणादायक वक्ता भाग लेंगे। यह संवाद कार्यक्रम युवाओं को फिटनेस के प्रति सजग रहने और रनिंग कल्चर से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा। दूसरा, स्टेच्यू सर्कल से एक ग्रुप रन आयोजित की जाएगी, जिसमें शहर के धावकों, छात्रों और जागरूक नागरिकों की भागीदारी रहेगी।

आईआईईएमआर के निदेशक मुकेश मिश्रा ने बताया कि रनर्स डे सिर्फ दौड़ का आयोजन नहीं है, बल्कि यह भारत के सबसे प्रेरणादायक एथलीट की भावना को जीवित रखने और नई पीढ़ी में धैर्य, अनुशासन और समर्पण का संदेश देने का माध्यम है। हम चाहते हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इस दौड़ में शामिल होकर न केवल अपनी सेहत के लिए, बल्कि एक उद्देश्य के लिए दौड़ें।

यह आयोजन न केवल एक खिलाड़ी को श्रद्धांजलि है, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली, अनुशासन और सामूहिकता का उत्सव भी है। वर्ष 2020 से शुरू हुए इस आयोजन को कर्नाटक, असम सहित कई राज्यों ने औपचारिक मान्यता दी है और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस दिन को लेकर शुभकामनाएं भी प्रेषित की हैं। पूरे देश में इस अवसर पर सामूहिक दौड़, हेल्थ अवेयरनेस कैंप, और फिटनेस संबंधित गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं, जिनका उद्देश्य धावकों की भावना और जीवनशैली को जन-जन तक पहुँचाना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश