शिव आराधना के श्रावण माह की हुई शुरूआत, शिवालयों में पूरे माह होगें धार्मिक आयोजन
आगरमालवा, 10 जुलाई (हि.स.)। आदि देव महादेव की पूजा आराधना और जप-तप के विशेष श्रावण माह की आज गुरू पूर्णिमा गुरूवार से शुरूआत हो गई। इस मौके पर आगरमालवा जिले के विभिन्न शिवालयों में पूरे माह भगवान भोलेनाथ का विशेष अनुष्ठान, श्रृंगार, भज
2 फोटो


1 फोटो


आगरमालवा, 10 जुलाई (हि.स.)। आदि देव महादेव की पूजा आराधना और जप-तप के विशेष

श्रावण माह की आज गुरू पूर्णिमा गुरूवार से

शुरूआत हो गई। इस मौके पर आगरमालवा जिले के विभिन्न शिवालयों में पूरे माह भगवान भोलेनाथ

का विशेष अनुष्ठान, श्रृंगार, भजन, पूजन, कीर्तन के आयोजन किये जाएगा।

वही श्रावण समाप्ती

के अवसर पर शाही सवारियां तथा भोजन प्रसादी के भी आयोजन होगें। इसके चलते आगरमालवा

स्थित प्रसिद्ध, प्राचीन और ऐतिहासिक शिवालय श्रीबैजनाथ महादेव मंदिर पर पूरे माह देशभर

से आने वाले श्रृद्धालुओं का तांता रहेगा। वही जिले के मंगलनाथ महादेव, अचलेश्वर महादेव

कमलकुण्डी, शंकर टेकरी, शक्कर कुईया, पंचदेहरिया शिवालय, शिवतोड़ा मंदिर, के साथ ही

जिले के गोंदलमऊं स्थित ग्याहर सौ ग्यारह शिवलिंग वाले शिवालय में आज से शिवआराधना

प्रारंभ हो गई है।

उधर श्रावण माह के मद्देनजर आगरमालवा कलेक्टर राघवेंद्रसिंह ने आज

गुरूवार को बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं के लिए महिला, पुरूष

दर्शन व्यवस्था, दो व चार पहियां वाहनों की पार्किंग स्थल पर बोर्ड लगाने, पार्किंग

स्थल पर पहुंचने वाले मार्ग को दुरूस्त करने के साथ ही वाहनों की सुरक्षा के दृष्टि

से बाण गंगा नदी की पुलिया के दोनों ओर रेलिंग लगाने, मंदिर परिसर में लगने वाली दुकानों

को मंगलनाथ मंदिर के पास व्यवस्थित तरीके लगावाने तथा नव निर्मित महिला-पुरुष शौचालय

का निरीक्षण कर, कलेक्टर ने बिजली, पानी आदि की व्यवस्था सोमवार तक करने के निर्देश

संबंधित अधिकारी को दिए। इस अवसर पर कलेक्टर ने बाबा बैजनाथ लोक का भी निरीक्षण कर

निर्माण की गुणवत्त को परखा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा