अधिकारीयों ने गुरु पूर्णिमा पर पशुपतिनाथ मंदिर में पूजन अर्चन किया
कलेक्टर ने श्रावण माह की व्यवस्था एवं पशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया
जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारीयों ने गुरु पूर्णिमा पर पशुपतिनाथ मंदिर में पूजन अर्चन किया


मंदसौर, 10 जुलाई (हि.स.)।

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मैनपुरीया आश्रम के श्री चैतन्य महाराज, सांसद सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक विपिन जैन, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने भगवान पशुपतिनाथ का पूजन अर्चन किया। श्री मस्तरामजी महाराज, संत श्री प्रत्यक्षानन्दजी महाराज की पूजा अर्चना कर आरती की। पुजन के पश्चात कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने पशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्य एवं श्रावण माह की तैयारी के संबंध में जायजा लिया। निरीक्षण के साथ ही श्रावण माह में पशुपतिनाथ मंदिर में की जाने वाली व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। पार्किंग व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। लोक निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी को मंदिर के सभी गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। मंदिर प्रांगण में शेड को तुरंत ठीक करने को कहा। मंदिर परिसर के ग्राउंड वर्क, फ्लोरिंग का काम, लाइटिंग, थियेटर निर्माण में तीव्रता, चौकी निर्माण जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया