अन्य राज्यों से आकर अवैध रूप से प्रवास कर रहे 6 संदिग्धाें पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
कोंडागांव , 10 जुलाई (हि.स.)। जिले के थाना केशकाल क्षेत्रवासियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा बाहरी राज्यों से आए मुसाफिर, फेरीवालों के विरुद्ध लगातार शिकायत की जा रही थी। मुसाफिरों द्वारा बिना किसी सूचना व अनुमति के किसी भी सार्वजनिक स्थान में डेरा डाल
6 संदिग्धाें पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही


कोंडागांव , 10 जुलाई (हि.स.)। जिले के थाना केशकाल क्षेत्रवासियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा बाहरी राज्यों से आए मुसाफिर, फेरीवालों के विरुद्ध लगातार शिकायत की जा रही थी। मुसाफिरों द्वारा बिना किसी सूचना व अनुमति के किसी भी सार्वजनिक स्थान में डेरा डाल के निवास करने, रात्रि के समय सन्दिग्ध रूप से घूमते हुए पाए जाने, क्षेत्र में गंदगी फैलाने लड़ाई झगड़ा कर अशांति फैलाने, चोरी व अन्य अपराध कारित करने की आशंका होने आदि के सम्बंध में क्षेत्रवासियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा थाना आकर मौखिक अथवा फोन के माध्यम से सूचना जा रही है।

थाना प्रभारी केशकाल ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बाहरी मुसाफिरों के विरुद्ध कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु मुहिम चलाकर थाना क्षेत्र में घूम रहे मुसाफिरों का सत्यापन किया गया एवं क्षेत्र में उनकी उपस्थिति सन्दिग्ध प्रतीत होने से 6 सन्दिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 128 बी एन एस के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर न्यायालय अनुविभागिय दंडाधिकारी केशकाल के आदेश पर केंद्रीय जेल जगदलपुर में निरुद्ध किया गया है। थाना क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु घूम रहे सभी बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कर सन्दिग्ध पाए जाने पर सन्दिग्ध व्यक्तियों पर कार्रवाई निरन्तर जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे