प्रयागराज: श्रावण मास के पहले दिन से वाहनों के आवागमन में हुआ परिवर्तन
प्रयागराज, 10 जुलाई (हि.स.)। श्रावण मास के पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर प्रयागराज शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों के आवागमन में परिवर्तन किया गया है। यह जानकारी गुरुवार को अपर पुलिस उपायुक्त यातायात कुलदीप सिंह ने दी।
यातायात द्वारा जारी सूची का छाया चित्र


प्रयागराज, 10 जुलाई (हि.स.)। श्रावण मास के पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर प्रयागराज शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों के आवागमन में परिवर्तन किया गया है। यह जानकारी गुरुवार को अपर पुलिस उपायुक्त यातायात कुलदीप सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि श्रावण मास के शुभारंभ होने के पहले दिन से ही भोलेबाबा के भक्त कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर वाहनों के आवागमन में परिवर्तन किया गया। यह परिवर्तन व्यवस्था गुरुवार रात से लागू कर दी जाएगी। यह व्यवस्था 9 अगस्त तक लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि जीटी जवाहर चौराहे एवं दारागंज चुंगी मार्ग से होते हुए वाराणसी मार्ग पर बांएं लेन पर प्रयागराज के भीटी बाजार तक वाहन पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसी तरह प्रयागराज नगर क्षेत्र में प्रवेश करने वाले बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल