पुलिस कर्मचारी से की धक्कामुक्की का चौथा आरोपी गिरफ्तार
फतेहाबाद, 10 जुलाई (हि.स.)। पुलिस कर्मचारी से धक्का मुक्की कर उसका गला पकडऩे और गाली-गलौच करने के मामले में थाना शहर रतिया पुलिस ने गुरूवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान अभिषेक कुमार पुत्र राजीव कुमार निवासी वार्ड नं. 14, रत
फतेहाबाद। रतिया पुलिस की गिरफ्त में पुलिस कर्मचारी से धक्कामुक्की का आरोपी।


फतेहाबाद, 10 जुलाई (हि.स.)। पुलिस कर्मचारी से धक्का मुक्की कर उसका गला पकडऩे और गाली-गलौच करने के मामले में थाना शहर रतिया पुलिस ने गुरूवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान अभिषेक कुमार पुत्र राजीव कुमार निवासी वार्ड नं. 14, रतिया के रूप में हुई है। इससे पहले इसी मामले में तीन अन्य आरोपियों को पहले ही काबू किया जा चुका है। थाना शहर रतिया प्रभारी उप-निरीक्षक रणजीत ने बताया कि 30 जनवरी को सुरक्षा अधिकारी ईएसआई कमल सिंह गुप्ता ड्यूटी पर थे। लगभग चार बजे उन्हें सूचना मिली कि देवीलाल मार्केट, मंगला स्टोर के पास दो पक्षों में झगड़ा हो रहा है। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि लगभग 8-10 युवक एवं एक युवती सडक़ पर हुड़दंग मचा रहे थे, जिससे आमजन का आवागमन बाधित हो रहा था। सुरक्षा अधिकारी ने स्थिति का वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया तो उपद्रवियों ने उनका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की और सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए उनके साथ धक्का-मुक्की की। आरोपियों ने उनका गला पकड़ लिया, शर्ट फाड़ दी तथा अशोभनीय गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। सूचना मिलते ही थाना शहर रतिया से महिला व पुरुष पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस को देखकर कुछ युवक मोटरसाइकिलों सहित फरार हो गए, जबकि एक युवक और एक युवती को मौके पर ही काबू किया गया। सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर थाना शहर रतिया में बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है तथा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा