राजस्थान से गांजा के मुख्य सप्लायर को भट्टूकलां पुलिस ने किया गिरफ्तार
फतेहाबाद, 10 जुलाई (हि.स.)। भट्टूकलां पुलिस ने चार किलो 100 ग्राम गांजा पकड़े जाने के मामले में आगे कार्रवाई करते हुए मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहन लाल पुत्र रूपराम निवासी गांव कालवास, थाना साहा, जिला चुरु, राजस्थान के रूप मे
फतेहाबाद। पुलिस गिरफ्त में राजस्थान से पकड़ा गया गांजा सप्लायर।


फतेहाबाद, 10 जुलाई (हि.स.)। भट्टूकलां पुलिस ने चार किलो 100 ग्राम गांजा पकड़े जाने के मामले में आगे कार्रवाई करते हुए मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहन लाल पुत्र रूपराम निवासी गांव कालवास, थाना साहा, जिला चुरु, राजस्थान के रूप में हुई है। गुरूवार को यह जानकारी देते हुए भट्टूकलां थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि 23 मई को एवीटी स्टाफ फतेहाबाद की टीम एएसआई सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में गश्त पर थी। जब टीम गांव बोदीवाली से डिंग मंडी रोड की ओर जा रही थी, तो रास्ते में एक व्यक्ति सडक़ किनारे हाथ में प्लास्टिक का कट्टा लिए खड़ा दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखकर वह घबरा गया और खेतों की ओर भागने लगा। संदेह के आधार पर पुलिस ने उसे मौके पर काबू किया। पूछताछ में उसकी पहचान सुधीर पुत्र हरि सिंह निवासी बोदीवाली के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से प्लास्टिक के कट्टे में 4 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना भट्टूकलां में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। बाद में आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया था। पुलिस पूछताछ के दौरान सुधीर ने गांजा सप्लाई करने वाले असली सप्लायर का नाम मोहन लाल बताया। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए जांच अधिकारी सहायक उप-निरीक्षक कैलाश चंद ने टीम सहित गांव कालवास (राजस्थान) से आरोपी मोहन लाल को गिरफ्तार कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा