मणिपुर में पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ा, ड्रग्स, हथियार और चोरी की गाड़ी बरामद
इम्फाल, 10 जुलाई (हि.स.)। मणिपुर में पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने अलग-अलग अभियानों में पांच लोगों को पकड़ते हुए बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ, हथियार, गोला-बारूद और चोरी के वाहन बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार बुधवार को सेनापति जिले के माओ
मणिपुर में गिरफ्तार उग्रवादी की तस्वीर।


इम्फाल, 10 जुलाई (हि.स.)। मणिपुर में पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने अलग-अलग अभियानों में पांच लोगों को पकड़ते हुए बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ, हथियार, गोला-बारूद और चोरी के वाहन बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार बुधवार को सेनापति जिले के माओ गेट पुलिस चेक पोस्ट से थौबल जिले के अजमीर शरीफ और इलियास अली शाह (दोनों 19 वर्ष) को 22 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। जब्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत 2.18 लाख रुपये है। इनके पास से एक सफेद वैन (एएस 23सीसी-1074) को भी जब्त किया गया है। इसके अलावा इम्फाल वेस्ट के लमफेल सुपर मार्केट इलाके से प्रतिबंधित संगठन केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के सदस्य श्यामचंद सिंह (38) को गिरफ्तार किया गया। वह बिष्णुपुर और थौबल जिलों में वसूली गतिविधियों में शामिल था।

टुपुल ब्रिज के पास एक वाहन की तलाशी के दौरान मणिपुर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने 196 साबुन के डिब्बों में भरे 2.193 किलोग्राम (पैकेजिंग छोड़कर) ब्राउन शुगर/हेरोइन बरामद किए। पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है। पूछताछ जारी है।

इसके अलावा उग्रवाद विरोधी अभियान के तहत भी बड़ी सफलता मिली। बिष्णुपुर जिले के डोपकोन और न्गानुकोन गांवों के बीच इलाके से .303 एलएमजी, दो सिंगल बैरल गन, एक खाली मैगजीन, 7 जिंदा 12 बोर कारतूस और चार आईईडी (कुल वजन 3.9 किलोग्राम) बरामद हुए। मोइरांग थाना क्षेत्र के उयुंगमाखोंग से भी एके-56 राइफल (खाली मैगजीन), .303 राइफल (मैगजीन सहित), एक डबल बैरल गन, 10 राउंड .303 गोलियां और 10 राउंड 7.62 मिमी गोलियां बरामद की गईं।

बुधवार को ही पुलिस ने मायांग इम्फाल के संथेल अवांग लेकाई में वाहन चोरी के आरोप में मोहम्मद हफाजुद्दीन उर्फ बोबॉय (27) के घर पर छापा मारा। आरोपित मौके से फरार हो गया, लेकिन यहां से चोरी की होंडा एक्टिवा 6जी (एमएन 06एसएफ-9963) बरामद हुई। वाहन को उसके असली मालिक को सौंपने की प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर भी कार्रवाई हुई। 9 जुलाई को 14 चालान काटे गए और कुल 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश