लूट-चोरी करने वाले गैंग के पांच बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
— तमंचा, कारतूस, चाकू और लूट का सामान बरामद, कई घटनाओं का खुलासा मीरजापुर, 10 जुलाई (हि.स.)। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में सक्रिय एक शातिर लुटेरा गैंग पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से अवैध तमंचा, कारत
पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर रितेश सिंह व आरोपी एवं पुलिस।


— तमंचा, कारतूस, चाकू और लूट का सामान बरामद, कई घटनाओं का खुलासा

मीरजापुर, 10 जुलाई (हि.स.)। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में सक्रिय एक शातिर लुटेरा गैंग पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से अवैध तमंचा, कारतूस, चाकू, मोबाइल व नगदी समेत लूट और चोरी से जुड़ा सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिलों को भी जब्त कर लिया, जिन पर ये घटनाओं को अंजाम देने जाते थे।

गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर रितेश सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली देहात, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली। मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध युवक क्षेत्र में किसी वारदात की फिराक में हैं। इस पर सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने छितपुर तिराहा-बरकछा खुर्द मार्ग बहदग्राम बरकछा के पास दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच अभियुक्तों को दबोच लिया।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान पवन उर्फ छोटू कुमार पुत्र सिपाही लाल, सुनील बिंद उर्फ पूसी पुत्र जयलाल बिंद, मुर्शीद अली पुत्र मोहम्मद ईशा, अमरजीत उर्फ हैदर पुत्र बहादुर बिंद व राजाबाबू उर्फ रामविलास पुत्र जगदीश बिंद के रूप में हुई। इनके पास से एक तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस, तीन चाकू, एक मोबाइल तथा लूट से संबंधित सामान और नगदी बरामद किया गया।

पुलिस ने बताया कि जब अभियुक्तों से मोटरसाइकिलों के वैध कागजात मांगे गए, तो वह नहीं दिखा सके। इस पर दोनों वाहन धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिए गए।

गैंग ने किया कई घटनाओं का खुलासा

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे एक संगठित गैंग का हिस्सा हैं और सुनसान इलाकों में राहगीरों से लूटपाट व चोरी की घटनाएं करते हैं। लूटा गया सामान आपस में बांट लेते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उस दिन भी वे किसी नई वारदात को अंजाम देने निकल रहे थे, तभी पुलिस ने पकड़ लिया।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

कोतवाली देहात थाने में इस संबंध में मुकदमा संख्या 290/2025, धारा 3/4/25 आयुध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

वरिष्ठ अफसर बोले— अपराध पर लगाम कसने को कृतसंकल्प

एएसपी नगर रितेश सिंह ने कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है। संगठित अपराध में शामिल तत्वों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जा रही है। आमजन से अपील है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा