पतंजलि योग समिति की ओर से गुरु पूर्णिमा मनाया गया
अररिया 10 जुलाई(हि.स.)। गुरु पूर्णिमा के मौके पर पतंजलि योग समिति की ओर से फारबिसगंज द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय परिसर में। गुरुवार को नियमित योग कक्षा में धूमधाम से गुरु पूर्णिमा मनाया गया। नियमित योग में शामिल लोगों ने गुरु पूर्णिमा पर अपने अप
अररिया फोटो:योग गुरु रामदेव


अररिया 10 जुलाई(हि.स.)।

गुरु पूर्णिमा के मौके पर पतंजलि योग समिति की ओर से फारबिसगंज द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय परिसर में। गुरुवार को नियमित योग कक्षा में धूमधाम से गुरु पूर्णिमा मनाया गया।

नियमित योग में शामिल लोगों ने गुरु पूर्णिमा पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। वरिष्ठ योगी सुरेंद्र मंडल ने बड़ी अनोखी अंदाज में मंच संचालन किया और गुरु महिमा पर बहुत ही अच्छे ढंग से प्रकाश डाला। जिसमें सभी योगी भाई बहनों का भरपूर सहयोग रहा। गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में योगी योगेंद्र जी, काशी बाबू,शंकर रामदास, बिपिन झा,शंभू कुमार अध्यापक बहनों में नमिता वर्मा ,अंबिका बहन, शिखा बहन ,समाजसेवी लक्ष्मी साह ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।शामिल लोगों ने योग गुरु रामदेव की तस्वीर के साथ योग को पूरे विश्व में पहुंचाने के लिए बाबा रामदेव के योगदानों की तारीफ की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर