पीडीए ने 30 बीघा में की गई अवैध प्लाटिंग को किया जमींदोज
प्रयागराज,10 जुलाई (हि.स.)। अवैध प्लाटिंग एवं अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पीडीए की प्रवर्तन टीम ने जोन 2, उप जोन 2 ए के क्षेत्र में गुरुवार को लगभग 30 बीघा जमीन में की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। यह जानकारी प्रयागराज विकास
पीडीए ने 30 बीघा में की गई अवैध प्लाटिंग को किया जमीदोज


प्रयागराज,10 जुलाई (हि.स.)। अवैध प्लाटिंग एवं अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पीडीए की प्रवर्तन टीम ने जोन 2, उप जोन 2 ए के क्षेत्र में गुरुवार को लगभग 30 बीघा जमीन में की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। यह जानकारी प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अमित पाल शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि पीडीए के जोन 2, उप जोन 2 ए के क्षेत्र में स्थित नसीरपुर सिलना भीटी गांव में लगभग 30 बीघा जमीन पर अवैध रूप से मोहम्मद खालिद जफर, मोहम्मद गुड्डू भूषा व अन्य लोग बगैर पीडीए की अनुमति एवं बगैर लेआउट पास कराए ही प्लाटिंग कर रहे थे। इस संबंध में जांच कराया गया और जांच के बाद गुरुवार को पीडीए की प्रवर्तन टीम मौके पर जेसीबी लेकर पहुंची और पूरे अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया।

ध्वस्तीकरण के दौरान जोनल अधिकारी, अवर अभियन्ता, सुपरवाइजर एवी पीडीए प्रवर्तन टीम व थाना एयरपोर्ट की पुलिस बल मौजूद थे। इस संबंध में ध्वस्तीकरण के बाद चेतावनी दी गई है कि यदि पुन: बगैर इजाजत के प्लाटिंग की जाएगी तो मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल