Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
—कुल पांच प्रवेश द्वारों से श्रद्धालुओं को काशी विश्वनाथ धाम में मिल रहा प्रवेश,ललिता घाट से श्रद्धालुओं का प्रवेश अस्थायी रूप से प्रतिबंधित
वाराणसी,10 जुलाई (हि.स.)। सावन माह के पूर्व संध्या गुरू पूर्णिमा पर्व पर गुरूवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए कावड़ियों और शिवभक्तों की भारी भीड़ पूरे दिन उमड़ती रही। अलसुबह से शाम तक धाम में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालु कड़ी धूप तो कभी रिमझिम बारिश के बावजूद पूरे उत्साह से कतारबद्ध रहे। दरबार में अपनी अपनी बारी आने पर दर्शन पूजन के बाद श्रद्धालु हर—हर महादेव का उद्घोष कर खुशी जताते रहे। गुरूपूर्णिमा पर्व पर गंगा तट पर भी स्नान के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ता रहा। सावन माह में लाखों श्रद्धालुओं के धाम में आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक प्रबंध किया गया है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की । धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए मंदिर प्रशासन ने मानक प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की है।
— सावन मास में पॉच गेट से श्रद्धालुओं को मंदिर में मिलेगा प्रवेश
श्री काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश के लिए कुल छह प्रमुख प्रवेश द्वार हैं। इनमें गेट नं० 04, नन्दूफेरिया प्रवेश मार्ग गेट नं० 04 बी, सिल्को प्रवेश मार्ग गेट नं० 04 ए, ढुण्ढिराज प्रवेश मार्ग, सरस्वती फाटक प्रवेश मार्ग और भैरव द्वार/ललिता घाट प्रवेश द्वार है। लेकिन सावन मास में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए ललिता घाट से श्रद्धालुओं का प्रवेश अस्थायी रूप से प्रतिबंधित किया गया है। उन्हें कुल पांच द्वार से मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। मंदिर न्यास के अनुसार श्रावण मास के पहले सोमवार (14 जुलाई) को बाबा के चल प्रतिमा का श्रृंगार सम्पादित किया जायेगा। द्वितीय सोमवार (21 जुलाई) को बाबा का गौरी शंकर (शंकर पार्वती) श्रृंगार होगा। सावन मास के तीसरे सोमवार (28 जुलाई) को बाबा का अर्धनारीश्वर श्रृंगार होगा। चौथे व आखिरी सोमवार (04 अगस्त) को बाबा का रूद्राक्ष श्रृंगार सम्पादित किया जायेगा। सावन मास के पूर्णिमा तिथि(09 अगस्त) को बाबा का झूला श्रृंगार सम्पादित किया जायेगा । पूरे सावन मास किसी भी प्रकार के विशेष दर्शन या प्रोटोकॉल दर्शन पर पूर्ण प्रतिबन्ध होगा। किसी भी प्रकार के विशेष दर्शन के लिए अनुरोध स्वीकार्य नहीं होंगे। श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन अथवा बहकावे में न आएं। विशिष्ट जनों को पत्र प्रेषित कर अनुरोध किया गया है कोई प्रोटोकॉल अनुरोध न भेजें, ऐसे किसी भी अनुरोध को स्वीकार किया जाना संभव नहीं होगा। न्यास ने दर्शन के लिए श्रद्धालुओं से कतार से आने का अनुरोध किया है।
—धाम में ये वस्तुए लेकर न आए
श्रावण मास में श्री काशी विश्वनाथ धाम में बैग, मोबाइल, पेन, धातु की वस्तुएं इत्यादि के साथ प्रवेश संभव नहीं होगा। श्रद्धालु यह वस्तुएं अपने घर, होटल, धर्मशाला या अन्य ठहरने के स्थान पर छोड़ कर ही आएं। अत्यधिक भीड़ के कारण धाम में स्थापित निःशुल्क बैगेज काउंटर संचालित नहीं होंगे। सम्पूर्ण धाम में श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सकीय सुविधा पांच स्थानों पर रहेगी। इसके लिए चिकित्सकीय टीम की तैनाती की गई है। अत्यधिक भीड़ को देखते हुए सम्पूर्ण धाम में छ: खोया पाया केंद्र की स्थापना की गई है। सम्पूर्ण धाम में सुरक्षा बल के अतिरिक्त मंदिर न्यास के अधिकृत एजेंसी के सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेंगे। वृद्ध, अशक्त, दिव्यांगजन एवं बच्चों के लिए गोदौलिया से मैदागिन तक निः शुल्क ई-रिक्शा का संचालन होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी