Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संविधान खतरे में है वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि दरअसल कांग्रेस का अस्तित्व खतरे में है। कांग्रेस अब सिर्फ बयानों के सहारे जिंदा रहने की कोशिश कर रही है।
भाजपा नेता ने जोधपुर में आज मीडिया से बात करते हुए संघ, धर्म, राजनीति और वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर खुलकर बयान दिए। उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हैं और उनके लिए भगवा ध्वज ही गुरु है। उन्होंने भगवान शंकर को आध्यात्मिक गुरु और अपने राजनीतिक जीवन में जिनसे भी सीखा है, उन सभी को अपना गुरु बताया। बिहार के संदर्भ में उन्होंने कहा कि जो राज्य कभी जातिवाद की प्रयोगशाला माना जाता था, वह अब विकास की प्रयोगशाला बन गया है।
भाजपा सरकार ने आवास, अन्न, मुद्रा, आयुष्मान जैसी योजनाओं को धरातल पर उतारकर आम जनता को राहत दी है। बिहार चुनाव पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस हर चुनाव में ईवीएम और चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा करती है, जिससे लगता है कि उन्हें हार का अंदेशा पहले से होता है। पाठ्यक्रम परिवर्तन पर उन्होंने कहा कि पहले महापुरुषों को दरकिनार कर एक परिवार और एक पार्टी का महिमामंडन किया जाता था। अब बदलाव हो रहा है, लेकिन यह एक दिन में नहीं होता, इसके लिए गहन रिसर्च और तैयारी की जरूरत होती है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश