कानपुर को देश के प्रमुख औद्योगिक शहरों की श्रेणी में लाने के लिए हाेगी एनएसई की अहम भागीदारी : सांसद
कानपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। कानपुर को देश के प्रमुख औद्योगिक शहरों की श्रेणी में लाने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) जैसे संस्थानों की भागीदारी इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। यह बातें गुरुवार सांसद रमेश अवस्थी ने मुम्
कार्यक्रम के दौरान लिया गया छाया चित्र


कानपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। कानपुर को देश के प्रमुख औद्योगिक शहरों की श्रेणी में लाने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) जैसे संस्थानों की भागीदारी इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। यह बातें गुरुवार सांसद रमेश अवस्थी ने मुम्बई प्रवास पर आयोजित एनएसई के कार्यक्रम में कही।

मुंबई प्रवास के दौरान कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के चेयरमैन आशीष चौहान से सौजन्य भेंट की। यह भेंट दोनों ही शहरों के आर्थिक और औद्योगिक संबंधों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।

सांसद अवस्थी ने चेयरमैन चौहान को कानपुर की औद्योगिक विरासत और व्यापारिक संभावनाओं से अवगत कराते हुए उन्हें औद्योगिक नगरी कानपुर आने के लिए आमंत्रित किया। इस आमंत्रण को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही कानपुर आएंगे। रमेश अवस्थी को आशीष चौहान द्वारा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बेल बजाने का सम्मान भी प्रदान किया गया, जो पूंजी बाजार में एक विशेष प्रतीकात्मक कार्य माना जाता है।

भेंट के दौरान इन विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई

आम नागरिकों को पूंजी बाजार की मूलभूत जानकारी प्रदान करने की आवश्यकता और इससे जुड़ी योजनाओं पर चर्चा हुई। निवेशकों के हितों की सुरक्षा हेतु उठाए जा रहे कदमों की जानकारी साझा की गई। बदलते आर्थिक परिवेश में सही निवेश विकल्पों की पहचान पर विचार किया गया।

सांसद अवस्थी ने बताया कि कानपुर उत्तर भारत का प्रमुख औद्योगिक केंद्र है, जिसकी क्षमता को और बढ़ाया जा सकता है। कानपुर में स्थित यूपी स्टॉक एक्सचेंज की ऐतिहासिक भूमिका पर भी चर्चा हुई और इसके पुनर्जीवन की संभावनाओं को लेकर भी बात की गई। सांसद अवस्थी ने बताया कि राज्य सरकार की नीतियां निवेश के लिए अत्यंत अनुकूल हैं।

उद्योगों से जुड़े उभरते उद्यमियों की पूंजी बाजार में भागीदारी, छोटे एवं मध्यम स्तर के उद्यमियों को पूंजी बाजार से जोड़ने के उपायों पर भी विमर्श किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप