Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फिरोजाबाद, 10 जुलाई (हि.स.)। थाना टूंडला क्षेत्र अन्तर्गत गुरुवार को मोटरसाइकिल और कार की जोरदार भिड़ंत में मोटर साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी व बेटा घायल हैं। कार सवार चार लोग भी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना टूंडला क्षेत्र अन्तर्गत होटल पैराडोर और राजा ताल के बीच आगरा से लौटते समय मोटरसाइकिल और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल और कार दोनों असंतुलित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में थाना बसई मोहम्मदपुर के गांव नगला उदी निवासी मोटरसाइकिल सवार राजवीर उर्फ पप्पू (47) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी राजकुमारी और दो वर्षीय बेटा कान्हा गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार चार लोग भी घायल हो गए। जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक की पत्नी व बेटे की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मृतक अपनी पत्नी और बेटे के साथ आगरा से घर लौट रहा था। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस का कहना है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़