एक बार फिर मेट्रो सेवा में गड़बड़ी, ब्लू लाइन पर आंशिक रूप से प्रभावित रही यातायात व्यवस्था
कोलकाता, 10 जुलाई (हि.स.) । कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन पर एक बार फिर व्यस्त समय में सेवा बाधित हो गई। गुरुवार सुबह नोआपाड़ा कारशेड में विद्युत समस्या के चलते कई स्टेशनों पर मेट्रो ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का
मेट्रो


कोलकाता, 10 जुलाई (हि.स.) ।

कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन पर एक बार फिर व्यस्त समय में सेवा बाधित हो गई। गुरुवार सुबह नोआपाड़ा कारशेड में विद्युत समस्या के चलते कई स्टेशनों पर मेट्रो ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मेट्रो देरी से आने की वजह से स्टेशनों पर भीड़ उमड़ पड़ी और कार्यालय जाने वाले लोग खासे परेशान नजर आए।

मेट्रो सूत्रों के अनुसार, सुबह लगभग आठ बजे नोआपाड़ा कारशेड की थर्ड लाइन में बिजली की समस्या सामने आई, जिसके कारण रेक को समय पर मुख्य लाइन पर लाना मुश्किल हो गया। इस वजह से दक्षिणेश्वर से दमदम तक मेट्रो सेवाएं बाधित हुईं। अधिकारियों के मुताबिक, निर्धारित दो ट्रेनों में से केवल एक ही दमदम से दक्षिणेश्वर के बीच चल सकी, जिससे पूरी लाइन पर असर पड़ा।

यात्रियों ने आरोप लगाया कि व्यस्त समय में दो ट्रेनों के आगमन के बीच लंबा अंतराल बना रहा, जिसके कारण स्टेशनों पर भीड़ अत्यधिक बढ़ गई। अत्यधिक भीड़ के चलते कुछ यात्री अस्वस्थ भी हो गए। नित्ययात्रियों का कहना है कि इस प्रकार की समस्या अब आए दिन हो रही है और मेट्रो प्रबंधन से सुधार की कोई ठोस पहल नहीं हो रही।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी 30 जून की सुबह इसी ब्लू लाइन पर सेवा प्रभावित हुई थी, जब चांदनी चौक और सेंट्रल स्टेशन के बीच ट्रैक पर पानी जमा हो गया था। उस समय मेट्रो केवल मैदान से कवि सुभाष और गिरीश पार्क से दक्षिणेश्वर के बीच चल रही थी, जबकि बीच का हिस्सा बंद कर दिया गया था।

कोलकाता मेट्रो में बार-बार हो रही इस तरह की तकनीकी समस्याओं से यात्री लगातार असुविधा झेल रहे हैं, जिससे मेट्रो प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

 

Page Not Found