Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 10 जुलाई (हि.स.)। गुरुवार तड़के एनएच-33 पर उस समय हड़कंप मच गया जब ओडिशा से रांची जा रही महालक्ष्मी बस भिलाई पहाड़ी के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस की मदद से एमजीएम अस्पताल भिजवाया।
थाना प्रभारी सचिन दास ने बताया कि सभी यात्रियों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है और किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस चालक को नींद आ रही थी, आंख झपकने की वजह से
वाहन का नियंत्रण खो बैठा। घटना के बाद कुछ देर तक सड़क पर यातायात बाधित रहा, लेकिन पुलिस की तत्परता से बस को सड़क किनारे हटाकर यातायात सामान्य कर दिया गया। यात्रियों ने बताया कि बस तेज रफ्तार में थी और पहाड़ी मोड़ पर अचानक पलट गई। हालांकि, समय रहते मदद मिलने से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक