Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 10 जुलाई (हि.स.)। कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला दल गुरुवार सुबह 6:50 बजे नाभीढांग से रवाना होकर 9:00 बजे लिपुलेख दर्रा पार कर चीन क्षेत्र में प्रवेश कर गया। यात्रियों का यह दल स्वस्थ और उत्साहित है।प्रथम दल में 45 यात्री शामिल हैं, जिनमें 32 पुरुष और 13 महिलाएं हैं। इनमें छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के यात्री शामिल हैं।कैलाश मानसरोवर यात्रा का दूसरा दल सुबह 10:30 बजे धारचूला से गूंजी के लिए रवाना हुआ। इस दल में देश के अलग-अलग राज्याें के महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं।जिला प्रशासन, आईटीबीपी, बीआरओ और कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) समन्वय के साथ यात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने में जुटे हैं।उल्लेखनीय है कि कैलाश मानसरोवर यात्रा हिंदूओं के लिए अत्यंत पवित्र है, जहां भगवान शिव के दर्शन और मानसरोवर झील में स्नान से मोक्ष की प्राप्ति की मान्यता है।
----
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल