Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जालौन, 10 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश शासन की ओर से संचालित मुख्यमंत्री डैशबोर्ड मासिक रैंकिंग में जालौन जिला एक बार फिर प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर किया है। प्रशासनिक दक्षता, योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन और पारदर्शी कार्य संस्कृति का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह सफलता माह जून 2025 की रैंकिंग में दर्ज की गई, जो दर्शाती है कि जिला लगातार विकास कार्यों और राजस्व प्रगति में अग्रणी बना हुआ है।
मुख्यमंत्री डैशबोर्ड प्रदेश के समस्त जिलाें के लिए एक महत्वपूर्ण मूल्यांकन प्रणाली बन चुका है, जिसके अंतर्गत शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं, विकास गतिविधियों तथा राजस्व वसूली की स्थिति का आंकलन किया जाता है। जालौन जिले का प्रदर्शन पिछले एक वर्ष से लगातार सराहनीय रहा है। जनवरी 2024 में जहां जालौन की रैंक 18वीं थी, वहीं फरवरी और मार्च में लगातार प्रथम स्थान पर पहुंचकर जिले ने प्रशासनिक मजबूती का परिचय दिया। इसके बाद अप्रैल में छठा, मई में दूसरा और जून 2024 में फिर से पहला स्थान मिला। जुलाई से अक्टूबर तक जालौन शीर्ष चार में बना रहा। हालांकि नवंबर में कुछ गिरावट के साथ रैंक 15 रही, लेकिन दिसंबर में पुनः प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले ने शानदार वापसी की। इसके बाद जनवरी, मार्च और जून 2025 में जालौन पुनः प्रदेश में पहले स्थान पर रहा, जबकि अप्रैल में छठा और मई में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। यह लगातार सफलता दर्शाती है कि जिले में प्रशासनिक तंत्र न केवल योजनाओं को समय से लागू कर रहा है, बल्कि नागरिकों तक उनके लाभ भी पारदर्शिता के साथ पहुंचा रहा है।
इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सभी विभागों को बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी, कड़ी मेहनत और जनसेवा के प्रति ईमानदार प्रयासों का प्रमाण है। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रेरित किया कि आगामी महीनों में भी इसी उत्साह और निष्ठा के साथ कार्य करते हुए जनपद को राज्य में एक आदर्श के रूप में स्थापित किया जाए।
जालौन जिले की यह निरंतर प्रगति मंडलायुक्त के मार्गदर्शन तथा शासन-प्रशासन के मध्य समन्वय, अनुश्रवण और जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण का भी परिणाम है। इसके साथ ही, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों का सतत सहयोग भी इस उपलब्धि का अभिन्न भाग रहा है, जिसने जालौन को प्रदेश के अग्रणी जिलाें में स्थान दिलाया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा