Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 10 जुलाई (हि.स.)। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने गुरूवार को राहे प्रखंड अंतर्गत संताकी में ग्राम सभा की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि अनगड़ा-राहे-हाहे सड़क चौड़ीकरण और मजबूतीकरण परियोजना के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण किए जाने के बावजूद रैयतों को अब तक मुआवजा नहीं मिलने से ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसलिए प्रशासन अविलंब रैयतों के मुआवजे देने की दिशा में कार्रवाई करें। नहीं तो जल्द उग्र आंदोलन किया जाएगा।
मौके पर उन्होंने संताकी मौजा एवं कोतांटोली मौजा के ग्रामीण
रैयतों के साथ मिलकर कागजी निरीक्षण करते हुए विस्तृत चर्चा की। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि जब तक समुचित मुआवजा नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा।
देवेंद्रनाथ महतो ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी और राहे अंचलाधिकारी से टेलीफोनिक बातचीत कर मुआवजे में हो रही अनदेखी पर नाराजगी जताई। और जल्द भुगतान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
महतो ने कहा कि, सरकार द्वारा घोषित दर 4485 रुपये प्रति डिसमिल मुआवजा पूरी तरह अनुचित है। जबकि वर्तमान सरकारी दर के अनुसार 22000 रुपये प्रति डिसमिल मुआवजा मिलना चाहिए। विस्थापित रैयतों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। यदि शीघ्र उचित मुआवजा नहीं मिला तो संगठन आंदोलन करेगा।
जेएलकेएम के प्रखंड अध्यक्ष सुभाष चंद्र महतो ने कहा कि सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना पूरी तरह अव्यवहारिक है। जो रैयतों के हित के विरुद्ध है। बैठक में रैयतों ने एकजुट होकर आंदोलन के लिए तैयार रहने की बात कही।
ग्राम सभा में मुखिया पांडुराम मुंडा, सुभाष चंद्र महतो, अशोस संवासी, सहचरी देवी, दुर्लभ महतो, प्रीति कुमारी, रमेश महतो, पारसनाथ मुंडा, प्रफुल्य महतो सहित कई रैयत मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar