Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी,10 जुलाई (हि.स.)। लहरतारा स्थित वसुंधरा प्रेक्षागृह में गुरूवार को खेले गए अंतर मंडलीय रेलवे सुरक्षा बल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल के अभय कुमार राय व इज्जत नगर की टीम से विजय ने शानदार प्रदर्शन किया । प्रतियोगिता का पहला मैच वाराणसी मंडल व लखनऊ मंडल के बीच खेला गया । जिसमें ओवर आल विजेता वाराणसी मंडल की टीम रही । जबकि दूसरा मैच बरेका व इज्जत नगर मंडल के बीच खेला गया । जिसमें ओवर आल विजेता इज्जतनगर की टीम रही ।
इसके पहले वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अजय सिंह ने बालीबाल कोर्ट का फीता काटकर किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) ने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को अपनी फिटनेस कायम रखने के लिए आउट डोर गेम्स में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का संदेश दिया । रेफरी की भूमिका आलोक राय, भारतेंदु पांडेय व शशिकांत यादव ने निभाई । फाइनल मैच विजेता टीमों के मध्य खेला जायेगा । उद्घाटन के अवसर पर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल एस. रामाकृष्णन, सहायक सुरक्षा आयुक्त सह क्रीड़ा अधिकारी नागेन्द्र महादेव यादव, रेलवे सुरक्षा की विभिन्न टीमों के जवान भी मौजूद रहे। मैच के दौरान खिलाड़ियों के हौसला आफजाई के लिए अन्य पोस्टों के प्रभारी व स्टाफ उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी