विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान तेज़ — धमदाहा, कसबा व अमौर प्रखंडों में कैंप लगाकर हो रहा कार्य
पूर्णिया, 10 जुलाई (हि.स.)। चुनाव आयोग के निर्देश पर जिलेभर में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 का कार्य ज़ोर-शोर से जारी है। चुनाव आयोग आपके द्वार और #कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना जैसे संदेशों के साथ जिला प्रशासन मतदाता सूची को अद्यतन करने हेतु हरसंभव प्रयास
विभिन्न जगह हो रहे हैं कार्यक्रम


पूर्णिया, 10 जुलाई (हि.स.)।

चुनाव आयोग के निर्देश पर जिलेभर में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 का कार्य ज़ोर-शोर से जारी है। चुनाव आयोग आपके द्वार और #कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना जैसे संदेशों के साथ जिला प्रशासन मतदाता सूची को अद्यतन करने हेतु हरसंभव प्रयास कर रहा है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अंशुलकमार द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि तय समयसीमा के भीतर गणना प्रपत्रों का वितरण, संग्रहण एवं एप पर अपलोडिंग कार्य पूर्ण पारदर्शिता एवं गंभीरता से सुनिश्चित किया जाए।

इसी क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी के नगर की अगुवाई में धमदाहा एवं कसबा विधानसभा क्षेत्र के के नगर प्रखंड में कैंप लगाकर बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों द्वारा मतदाता गणना प्रपत्रों का वितरण, संग्रहण व अपलोडिंग कार्य कराया जा रहा है। सभी बीएलओ सुपरवाइजरों को कार्य में तीव्रता लाने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है।

इसी प्रकार अमरौर धान सभा क्षेत्र के अमौर प्रखंड में भी प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में गणना प्रपत्रों का वितरण, संग्रहण एवं अपलोडिंग कार्य निरंतर किया जा रहा है। इस अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं जीविका दीदियों की भी सक्रिय भागीदारी रही, जिससे प्रक्रिया को और भी सशक्त एवं सहभागी बनाया जा सका।

वीडियो अमौर द्वारा सभी बीएलओ , बीएलओ पर्यवेक्षकों और संबंधित अधिकारियों को SIR-2025 के तहत कार्य को पूर्ण पारदर्शिता एवं त्रुटिरहित ढंग से संपन्न करने का निर्देश दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह