गुरु नानक स्कूल में इनर व्हील क्लब ने स्थापित किया वनस्पति उद्यान
Inner Wheel Club established a botanical garden in Guru Nanak School
पौधा लगाते क्लब के सदस्य


रामगढ़, 10 जुलाई (हि.स.)। पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इनर व्हील क्लब कई तरह के कार्यक्रम कर रहा है। गुरुवार को क्लब के सदस्यों ने गुरु नानक पब्लिक स्कूल परिसर में वनस्पति उद्यान स्थापित किया। इस उद्यान में कई प्रकार के औषधीय पौधों को लगाया गया। इस उद्यान में प्रत्येक औषधीय पौधे के पास सूचनात्मक बोर्ड लगाया गया है, जिसपर पौधे का वैज्ञानिक नाम, सामान्य नाम और उस पौधे की उपयोगिता का वर्णन किया गया है।

यह पहल न केवल विज्ञान पाठ्यक्रम का समर्थन करती है, बल्कि छात्रों में आयुर्वेद और प्राकृतिक उपचार विधियों के प्रति रुचि भी जगाती है। इस उद्यान में लैवेंडर, चकराता, रोजमेरी, करंज, मीठी, तुलसी ,पलाश, अश्वगंधा, गिलोय, मीठी नीम, आंवला, सहजन, घृतकुमारी, हरड़ कई औषधीय पौधे लगाए गए हैं।

इस अवसर पर नमिता श्रॉफ, जनेशा बडेरा, मेघा बगड़िया, नीरू साहनी, रेनू मेवाड़, अनुराधा श्रॉफ, नम्रता जैन, विजयलक्ष्मी आयंगर, रंजू अरोड़ा सहित अन्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश