कार के बाेनट पर हुक्का पार्टी करने के मामले में 16 हजार का चालान काटा
बरेली, 10 जुलाई (हि.स.)। शहर की सड़कों पर हुड़दंग और सरेराह शराब व हुक्का पार्टी करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में बुधवार देर रात प्रेमनगर इलाके में कुछ युवकों द्वारा बीच सड़क कार के बोनट पर हुक्का पार्टी करने पर एक्शन लिया ह
कार की बोनट पर हुक्का पीते युवक, मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते एसपी सिटी मानुष पारीक


बरेली, 10 जुलाई (हि.स.)। शहर की सड़कों पर हुड़दंग और सरेराह शराब व हुक्का पार्टी करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में बुधवार देर रात प्रेमनगर इलाके में कुछ युवकों द्वारा बीच सड़क कार के बोनट पर हुक्का पार्टी करने पर एक्शन लिया है। एसपी सिटी ने इस मामले में हुक्का पार्टी करने वालाें की क्लास लेते हुए नियमों का उल्लंघन करने पर 16 हजार रुपये का चालान की कार्रवाई की है।

एसपी सिटी मानुष पारीक ने गुरुवार काे बताया कि बीती रात वह गश्त पर निकले थे। इस दाैरान प्रेमनगर थाना क्षेत्र से गुजरते हुए देखा कि युवकाें द्वारा कार काे बीच सड़क रोककर बोनट पर बैठे थे और हुक्का सजा रखा हुआ था। दाेनाें राहगीरों की परवाह किए बिना धुएं के छल्ले उड़ा रहे थे। यह वह खुद युवकाें के पास पहुंचे और सड़क पर हुड़दंग करने के मामले में पूछताछ की। दाेनाें युवकाें की पहचान सुरखा निवासी जोयेब और शाहबाद निवासी इकराम के रूप में हुई। दाेनाें काे हिरासत में लेते हुए सार्वजनिक स्थान पर हुक्का पीने, सड़क पर ट्रैफिक में बाधा डालने व अशांति फैलाने के आरोप में 16 हजार रुपये का चालान किया गया है।

एसपी सिटी ने बताया कि युवकों काे चालान के साथ सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया है। उन्हाेंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियां कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि शहर में अनुशासन बना रहे।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार