निम्न दबाव से बंगाल में तेज बारिश का सिलसिला जारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
कोलकाता, 10 जुलाई (हि. स.)। महानगर कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में एक सक्रिय निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव में लगातार बारिश जारी है जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड और उससे सटे गंगा-पश्चिम बंगाल क्षेत्र मे
निम्न दबाव से बंगाल में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा


कोलकाता, 10 जुलाई (हि. स.)। महानगर कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में एक सक्रिय निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव में लगातार बारिश जारी है जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड और उससे सटे गंगा-पश्चिम बंगाल क्षेत्र में बना यह सिस्टम धीरे-धीरे उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा है वहीं, मानसूनी ट्रफ लाइन भी इसी निम्न दबाव क्षेत्र के माध्यम से उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली है।

गुरुवार को दक्षिण बंगाल के कई हिस्सों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है। अगले कुछ दिनों तक कोलकाता उत्तर और दक्षिण 24 परगना पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली तथा झाड़ग्राम जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को फिर से भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। इस बीच समुद्र में उठते ऊंचे लहरों के कारण मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

कोलकाता में गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.8 डिग्री कम है जबकि बुधवार को अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 5.1 डिग्री कम है। हवा में आर्द्रता 97 से 98 प्रतिशत के बीच बनी हुई है। अगले 24 घंटों में तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। शहर में अब तक 12 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

उत्तर बंगाल के सभी जिलों में अगले चार से पांच दिनों तक गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है। हालांकि गुरुवार और शुक्रवार को बारिश की तीव्रता में थोड़ी कमी आ सकती है लेकिन सप्ताहांत से फिर एक बार भारी वर्षा की चेतावनी है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जुलाई माह में कोलकाता में अब तक औसतन 152 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जबकि पूरे महीने का सामान्य औसत 396 मिलीमीटर होता है। यानी जुलाई के पहले दस दिनों में ही एक तिहाई से अधिक बारिश हो चुकी है।

अलीपुर मौसम विभाग ने मौसम की स्थिति को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचने और बारिश के दौरान सतर्क रहने को कहा है। साथ ही साथ निचले इलाकों में जलजमाव की आशंका को लेकर नगर निगमों को अलर्ट पर रखा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय