Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायसेन, 10 जुलाई (हि.स.)। रायसेन में स्टेट हाईवे-15 पर सिलवानी-सागर मार्ग स्थित सियरमऊ घाट के पास गुरुवार सुबह ट्रक और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक अंदर ही फंस कर रह गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने लाेगाें की मदद से बाहर निकाला और ईलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पिकअप ड्राइवर प्रशांत जैन ने बताया कि वह सुल्तानगंज साइड से आ रहा था और सामने से सिलवानी साइड की ओर एक ट्रक आ रहा था। इस दाैरान पिकअप का ब्रेक फेल हो गया और ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप ड्राइवर वाहन और उसका साथी करीब 10 से 15 मिनट तक वाहन में फंसे रहे। पुलिस और लोगों की मदद से हमें बाहर निकाला गया। पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने करीब 10 मिनट की मशक्कत के बाद प्रशांत जैन को बाहर निकाला। पिकअप में सवार एक अन्य व्यक्ति को मामूली चोटें आईं है। दोनों घायलों को एम्बुलेंस से सिलवानी सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां प्रशांत का इलाज जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सियरमऊ घाटी पर आए दिन हादसे होते हैं। उन्होंने प्रशासन से इस मार्ग को सुरक्षित बनाने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे