Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। विश्व गुरु श्रील प्रभुपाद की शिक्षाओं पर चलने और जीवन में आध्यात्मिक उन्नति करने के लिए भक्तों ने गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्रील प्रभुपाद से ऋत्विक प्रणाली के माध्यम से दीक्षा ली। जयपुर के गुप्त वृन्दावन धाम में गुरु पूर्णिमा पर हरिनाम दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे प्रक्रिया से चयनित 28 भक्तों ने आध्यात्मिक जीवन के पथ पर अग्रसर होने के लिए दीक्षा ली।
हरिनाम दीक्षा समारोह में भक्तों ने श्रील प्रभुपाद को अपने शाश्वत दीक्षा गुरु के रूप में स्वीकार करते हुए, जीवन भर 16 माला जप, चार वैष्णव नियमों का पालन और गौड़ीय परंपरा में श्रीचैतन्य महाप्रभु और भगवान श्री कृष्ण की सेवा का संकल्प लिया। इस अवसर पर आगामी 5 अक्टूबर 2025 को होने वाले श्रील प्रभुपाद आश्रय कार्यक्रम का औपचारिक पोस्टर विमोचन भी किया गया।
गौरतलब है की गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गुप्त वृन्दावन धाम में हरे कृष्ण मूवमेंट हैदराबाद के अध्यक्ष सत्य गौर चन्द्र दास और गुप्त वृंदावन धाम के उपाध्यक्ष अनंत शेष दास को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश